नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- Gold Silver Price 16 October: धनतेरस-दिवाली से पहले सोने के तेवर तो अभी भी गरम हैं, लेकिन चांदी अकड़ कुछ ढीली हुई है। MCX के बाद आज सर्राफा मार्केट में भी सोना नए ऑल टाइम हाई पर है। 24 कैरेट सोने का भाव अब जीएसटी समेत 131064 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी जीएसटी समेत 175975 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। अब अक्टूबर में सोना 11898 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ। जबकि, चांदी की कीमत में प्रति किलो 28416 रुपये का उछाल आया। आइबीजेए के मुताबिक बुधवार 15 अक्टूबर को 24 कैरेट सोना बिना जीएसटी 126714 रुपये पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी भी बिना जीएसटी 174000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। आज सोना 533 रुपये बढ़कर 126792 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला और चांदी 3150 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 170850 रुपये पर खुली। आईबीजेए ...