नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- देश में चांदी के दामों में आए रिकॉर्ड उछाल के बाद अब उसकी चमक फीकी पड़ने लगी है। सिल्वर ईटीएफ में करीब 19% की गिरावट आई है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय दामों पर जो प्रीमियम पहले बढ़ गए थे, वे अब लगभग खत्म हो गए हैं। दिवाली अवकाश के बाद जब गुरुवार शाम को बाजार दोबारा खुलेंगे, तो एक और बिकवाली का दौर देखने को मिल सकता है, क्योंकि मंगलवार को वैश्विक बाजारों में चांदी 7.1% टूट गई थी। इसकी वजह मजबूत होता डॉलर और कमोडिटी बाजारों में बढ़ी जोखिम-निराशा रही।लंदन की "सिल्वर स्क्वीज" का असर पिछले हफ्ते लंदन के सिल्वर मार्केट में भारी शॉर्ट स्क्वीज देखने को मिला था, जिसने कीमतों को 1980 के "हंट ब्रदर्स" प्रकरण के रिकॉर्ड से भी ऊपर पहुंचा दिया था। उस समय लंदन के स्पॉट रेट न्यूयॉर्क फ्यूचर्स से अधिक हो गए थे, जिसके चलते वास्तविक चांद...