मोतिहारी, सितम्बर 21 -- नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर - 25 के चांदमारी मोहल्ले की मुख्य सड़क व नाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। मोहल्ले की लगभग सभी गलियों में नाला जाम है। हल्की बारिश में ही मोहल्ले की सड़कें जलमग्न हो जाती है। नाला जाम होने से सड़क पर गंदा पानी व कचरा बहता रहता है। इस सड़क से बच्चों को स्कूल पहुंचाने व बड़ों को दफ्तर जाने की मजबूरी है। महिलाएं, बच्चे व बुजुर्गों के लिए मोहल्ले से गुजरना मुसीबत है। शिक्षा का हब होने के चलते इस मोहल्ले में बड़ी संख्या में लोग किराया पर रहते हैं। मोहल्ले में जलजमाव व नाला का स्लैब जगह-जगह टूटा है। इसके कारण ऑटो चालक मोहल्ले में आना नहीं चाहते। ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त हो चुका है। जलजमाव से परेशानी : शिवांश, शानवी, तेजस, साकेत, सन्मुख, शिवम व गौरव आदि बताते है कि बारिश होते ही मोहल्...