शाहजहांपुर, दिसम्बर 28 -- खीरी ब्रांच नहर से निकली चांदपुर रजवाहा के ओवरफ्लो होने से खुटार क्षेत्र के गांव हरनाई में किसानों की सरसों, गेहूं और मसूर की फसलें पानी में डूब गईं। अनियंत्रित बहाव के चलते नहर का पानी खेतों में भर गया, जिससे कई बीघा फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। ग्रामीणों के अनुसार पानी अचानक खेतों में घुस आया, जिससे तैयार और खड़ी फसलें खराब हो गईं। रामकुमार, अनिल कुमार, रामनिवास, राजेंद्र, रामसागर, सुरेंद्र यादव, सोवरन लाल यादव, जगदीश शर्मा, जैनेंद्र सिंह, हेमंत कश्यप, रजनीश कुमार सहित अन्य किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। किसानों का कहना है कि यह समस्या हर साल सामने आती है। नहर से पानी खेतों में भर जाने की शिकायतें सिंचाई विभाग से कई बार की गईं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हो सका। पी...