बांका, दिसम्बर 18 -- बांका, एक संवाददाता। शहर के समीप बहने वाली चांदन नदी के संरक्षण को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। शहर के एफसीआई गोदाम के ठीक सामने चांदन नदी के किनारे एवं नदी में खुलेआम कूड़ा-कचरा का भंडारण किया जा रहा है। इससे न केवल नदी का प्राकृतिक स्वरूप बिगड़ रहा है, बल्कि जल प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां रोजाना नगर क्षेत्र का कचरा लाकर फेंका जा रहा है, जिससे आसपास के इलाके में दुर्गंध फैल रही है और आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर समाजसेवी राहुल डोकानिंया ने नगर प्रशासन पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि चांदन नदी बांका शहर के लिए जीवनदायिनी है, लेकिन लापरवाही के चलते इसे कूड़ा डंपिंग जोन में तब्दील किया जा रहा है। यदि समय रहते इस प...