समस्तीपुर, अक्टूबर 11 -- पूसा। पूसा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर बथुआ पंचायत के वार्ड-11 निवासी ललन कुमार की पत्नी चांदनी कुमारी (26) की मौत मामले में मृतका के भाई रौशन कुमार ने थाना को आवेदन दिया है। पूसा थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि भाई ने बहन की आत्महत्या करने की जानकारी दी है। आवेदन के आधार पर यूडी केस दर्ज की जा रही है। बता दें कि बुधवार को चांदनी के गले में फंदा लगाकर पंखें से लटकने का मामला प्रकाश में आया था। मामले में दो दिनों बाद पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...