देवघर, जून 6 -- देवघर, प्रतिनिधि। अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए नगर थाना पुलिस ने बुधवार की रात चांदनी चौक क्षेत्र में छापेमारी कर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त क्षेत्र में कुछ संदिग्ध युवक लंबे समय से सक्रिय हैं और किसी अवैध गतिविधि की योजना बना रहे हैं। हिरासत में लिए गए युवकों को नगर थाना लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल युवकों की पहचान गुप्त रखी गई है ताकि जांच प्रभावित न हो। सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए युवकों के मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है। इन युवकों का संपर्क किन लोगों से था और क्या इनका कोई संबंध किसी अन्य संगठित अपराध से ह...