मधेपुरा, सितम्बर 22 -- मधेपुरा ,नगर संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत मुरहो पंचायत के एनएच 107 चांदनी चौक से पड़रिया की ओर जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी। जर्जर सड़क से आमलोगों की आवाजाही मुश्किल हो गयी है। करीब दो किलोमीटर की सड़क जगह-जगह या तो धंस गयी है या जर्जर होकर चलने लायक नहीं रह गया है। मुरहो पंचायत अंतर्गत चांदनी चौक से पड़रिया जाने वाली सड़क बदहाल हो गयी है। इस सड़क होकर भदौल, धुरगांव, नरसिंहबाग, मछबखरा, गोढैला, पड़रिया, चौरा, बेलारी, बसंतपुर, रामपट्टी, कुमारखंड सहित दर्जनों गांव आमलोग जाते है। इस सड़क होकर चौपहिया, बाइक, साईिकल सवार सहित पैदल जाने वाले राहगीर न केवल गिरकर जख्मी हो रहे है, बल्कि विभाग व जनप्रतिनिधियों को भी कौंस रहे है। इस सड़क का जुड़ाव सकरपुरा- बेतौना से होकर बेलारी जाने वाली सड़क से है। इस कारण चांदनी चौक से पड़रिया की ओर जाने ...