जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- कपाली के वारिस कॉलोनी रोड नंबर चार निवासी विजय तिर्की की हत्या के मामले में कई अहम तथ्य सामने आए हैं। मृतक की पत्नी शिवानी के अनुसार, घटना वाले दिन सुबह करीब 11 बजे मोनू घर आया था, जिसके बाद विजय उसके साथ मुर्गा पाड़ा गया। शाम को सूचना मिली कि विजय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शिवानी ने बताया कि 21 जनवरी को विजय का सीसीए समाप्त होने वाला था। इसी कारण वह घर से कम निकलता था, लेकिन मुर्गा पाड़ा जाना उसकी कमजोरी थी। विजय जमीन कारोबार से जुड़ा था और इस काम में छोटू लंगड़ा और चौड़ा राजू के साथ काम करता था। जमीन के लेन-देन को लेकर छोटू लंगड़ा से उसका लंबे समय से विवाद चल रहा था। शिवानी का आरोप है कि विजय को उससे 50 लाख रुपये से अधिक लेने थे। पत्नी का कहना है कि इसी रंजिश में छोटू लंगड़ा ने मोनू को 1.50 लाख रुपये की सु...