आदित्यपुर, सितम्बर 5 -- चांडिल। नौरंगराय सूर्यादेवी ट्रस्ट, कोलकाता इकाई नौरंगराय सूर्यादेवी अकादमी के माध्यम से प्रतिभा को उड़ान देकर उसे विश्व पटल पर लाने का काम करेगी। ट्रस्ट की ओर से चांडिल बाजार स्थित पुराना शिशु मंदिर स्कूल भवन में नौरंगराय सूर्यदेवी नृत्य, संगीत एवं गायन अकादमी शुरू करने जा रही है। सात सितंबर, रविवार को रूचाप स्थित नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संध्या 5 बजे से अकादमी का विधिवत उदघाटन किया जाएगा। यह अकादमी चांडिलवासियों के लिए अपने हुनर को तरासने का एक प्रमुख केंद्र बनेगा। नौरंगराय सूर्यादेवी ट्रस्ट के अनुसार फिलहाल यहां प्रति रविवार कक्षाएं संचालित की जाएगी। जहां कुशल व अनुभवी प्रशिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देंगे। अकादमी क्षेत्र के लोगों के लिए मंच बनेगा, जहां बच्चों को अपनी प्रतिभा नि...