आदित्यपुर, अक्टूबर 8 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल गोलचक्कर के पास टाटा-रांची हाइवे (एनएच-33) अधूरे फोरलेन का काम बुधवार से शुरू होगा। भाजपा सांसद व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इसके लिए एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी को निर्देश दिया है। सेठ मंगलवार को चांडिल गोलचक्कर पहुंचे थे। उनके साथ एनएचएआई की प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि चांडिल गोलचक्कर के पास वन विभाग द्वारा एनओसी की अड़चन दूर कर ली गयी है। फोरलेन के अधूरे कार्य को पूरा करने किए अन्य सभी फॉर्मेलिटी पूरी करने उन्होंने डीएफओ और प्रोजेक्ट डायरेक्टर को उपायुक्त के पास भेजा। सेठ ने इस संबंध में उपायुक्त को भी निर्देश दिया। इस मौके पर विशाल चौधरी, देवाशीष राय, पप्पू वर्मा, मधुसूदन गोराई, दिवाकर सिंह, मनोज महतो आकाश महतो आदि मौजूद थे। भाजपाइयों न...