आदित्यपुर, अक्टूबर 12 -- चांडिल, संवाददाता। रूचाप स्थित नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह का समापन हो गया। सप्ताहभर चले इस कार्यक्रम में स्वच्छता जागरूकता, पोस्टर निर्माण, निबंध लेखन, भाषण और सफाई अभियान जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। समापन के अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद पाठक, उप प्रधानाचार्य सुब्रत चटर्जी एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह हमारी जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...