मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- औराई, एसं.। अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी के आदेश पर औराई बाजार में निजी जमीन पर चल रहे बाउंड्रीवाल निर्माण को पुलिस ने रोक दिया है। थाना अध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि बाजार के पूर्वी छोर पर उत्तर से दक्षिण 470 वर्ग कड़ी एवं पूर्व से पश्चिम 15 कड़ी निजी सड़क है। उक्त सड़क के बगल में अनिल कुमार उर्फ बिट्टन समेत तीन चार लोगों का मकान से निकलने का रास्ता बंद किया जा रहा था। इसी क्रम में अनिल कुमार ने वीरेंद्र कुमार समेत कई लोगों पर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी के यहां आवेदन दिया था। अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में 9 सितंबर को उपस्थित होकर दोनों पक्ष साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...