जौनपुर, दिसम्बर 19 -- मड़ियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव निवासी उमानाथ मिश्रा ने पट्टीदारों पर बाउंड्री तोड़ने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। 18 दिसंबर को रमाशंकर और साधना मिश्रा ने उनकी चहारदीवारी को तोड़कर गिरा दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें धमकी दी कि यदि थाने गए तो जान से मार देंगे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर लिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...