गिरडीह, जनवरी 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। भू-माफियाओं द्वारा चहारदीवारी को तोड़कर जमीन हड़पने की नियत से काम कराये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में देवरी थाना क्षेत्र के बांसडीह निवासी बजरंगी कुमार राय ने पचंबा थाना में लिखित शिकायत की है। इसके अलावा इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं डीएसपी मुख्यालय टू को भी भेजी गयी है। बजरंगी ने थाना से की गई शिकायत में कहा है कि उनकी जमीन की चहारदीवारी को तोड़कर जमीन हड़पने की नियत से उस पर काम करना एक संज्ञेय अपराध है। भू-माफिया एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की कृपा की जाये नहीं तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है एवं कभी भी उसकी हत्या हो सकती है। इसकी पूरी जिम्मेवारी भू-माफियाओं पर होगी। बजरंगी का कहना है कि उसके एव...