पाटन, जनवरी 22 -- गुजरात के पाटन जिले में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के सांतलपुर तालुका के पिपराला गांव में के एक दलित युवक के चश्मा देने से मना किया तो उसे जातिसूचक गालियां दी गईं और उसपर हमला किया गया। इस मामले में सांतलपुर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता पिपराला गांव का रहने वाला है। पीड़ित तुलसी सोलंकी ने बताया कि शाम को करीब 7 बजे गांव के हनुमान मंदिर के पास खड़ा था, तभी आरोपी देवशी कोली उनके पास आया। कोली ने सोलंकी को अपना चश्मा उतारक उसे देने के लिए कहा। सोलंकी ने चश्मा देने से मना किया तो कोली उसे गालियां देने लगा। इस दौरान कोली ने उसे जातिसूचक गालियां भी दीं। सोलंकी ने बताया कि थोड़ी देर के बाद कोली अपने दोस्त के साथ उसके घर आया और गालियां...