बरेली, दिसम्बर 25 -- मीरगंज/ फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। भूमि विकास बैंक के लोन की बकाया राशि का भुगतान न होने पर सहकारी कुर्क अमीन बकायेदार की संपत्ति कुर्क करने उसके घर पहुंचे। घर में खड़े ट्रैक्टर को कुर्क करने पर बकायेदार की पत्नी ने विरोध किया। इस दौरान तीखी नोकझोक व खींचातान हुई। दोनों पक्षों ने गंभीर आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है। फतेहगंज पश्चिमी के गांव पनवड़िया निवासी ओमनरायन ने उत्तर प्रदेश सहकारी भूमि विकास बैंक मीरगंज से लोन लिया था। बैंक का उन पर 1,50,000 रुपये बकाया है। एसडीएम ने 18 दिसंबर बकायेदार की चल संपत्ति की कुर्की के आदेश दे दिए। इसको लेकर अमीन मुनीश कुमार मिश्रा बुधवार दोपहर में बकायेदार के घर पहुंचे। टीम घर में खड़े ट्रैक्टर को कुर्क कर ले जाने लगी। इस पर बकायेदार की पत्नी ने विरोध किया तो उनमें तीखी नोकझोक हुईं।...