बिहारशरीफ, दिसम्बर 31 -- चल रही प्रक्रिया, जिले में 112 नये डीलरों की जल्द होगी बहाली राशन कार्ड बनाने के लिए महादलित टोलों में लगेंगे शिविर अनुश्रवण समिति की बैठक में उठे कम अनाज देने के मुद्दे फोटो 31मनोजj01- नगर परिषद के सभागार में बुधवार को जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में एसडीओ रोहित कर्दम व अन्य। शेखपुरा, निज सम्वाददाता। नगर परिषद के सभागार में बुधवार को जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये। एसडीओ रोहित कर्दम की देखरेख में हुई बैठक में वंचित लाभुकों का राशन कार्ड बना के लिए गांवों में कैंप लगाने का निर्णय लिया गया। एसडीएम ने बैठक में बताया कि जल्द ही 112 गांवों एवं टोलों में नए डीलरों की बहाली की जाएगी। इसके लिए 800 लोगों ने आवेदन दिये हैं। वार्ड पार्षद आनंदी यादव ने जनवितरण प्रणाली दुकानों में लाभुकों को कम अना...