नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- मारुति सुजुकी की ऑल न्यू विक्टोरिस SUV ने अपनी लॉन्चिंग के पहले ही महीने दम दिखा दिया है। दरअसल, कंपनी ने इस कार की डिलीवरी सितंबर के आखिर में शुरू की थी। इसके बाद भी चंद दिनों में इसकी 4,261 यूनिट बिक गईं। ऐसे में इसने अपनी ही कंपनी की सबसे सस्ती सेलेरियो, एस-प्रेसो, इग्निस के साथ महंगी XL6, जिम्नी और इनविक्टो पर भी भारी पड़ गई। बता दें कि विक्टोरिस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपए है। इस SUV को कंपनी की एरिना डीलरशइप से खरीद सकते हैं। इस SUV का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसे मॉडल से होगा। इस कार को भारत NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। वहीं, इसे CNG में भी लॉन्च किया गया है। ये मारुति की पहली ऐसी कार भी है जिसका CNG सिलेंडर गाड़ी की डिग्गी से हटाकर कार के नीचे लगा दिया गया है। कंपनी ...