मधेपुरा, अगस्त 15 -- बिहारीगंज निज प्रतिनिधि। हथिऔन्धा पंचायत के परोकिया टोला में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा चलो गांव की ओर अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद कार्यक्रम में राजद प्रत्याशी नेता ई. प्रभाष कुमार ने कहा कि वोटर पुनरीक्षण प्रक्रिया में सुनियोजित धांधली लोकतंत्र पर हमला है। भाजपा और उसके संरक्षित तंत्र द्वारा जानबूझकर समाज के कमजोर, अल्पसंख्यक, दलित, महादलित और विपक्ष समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब किए जा रहे हैं। राजद इस साजिश को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आगामी 17 अगस्त से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार की धरती पर मतदाताओं के अधिकार की रक्षा के लिए ऐतिहासिक संयुक्त पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं। यह पदयात्रा जनता के आत्मसम्मान और अधिकार की पुनस्र्थापना का संघर्ष है। कार्यक्...