बांका, दिसम्बर 24 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। मंगलवार को पकरिया पंचायत सरकार भवन में पंचायती राज विभाग द्वारा अभियान प्रशासन चलो गांव की ओर के तहत मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कबीर अंत्येष्टि, राशन - पानी, शौचालय एवं कन्या विवाह सहित अन्य आवेदन की भरमार रही। जिसमें बकाया राशि पर सदन गर्म रहा। पंचायत के मुखिया दीपक कुमार सिंह ने बताया कि लाभुकों को दो वर्षों से शौचालय की प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। जिससे आम लोगों में घोर नाराजगी बढ़ रही है। शिविर में कई बुजुर्गो ने 60 साल पूरा होने के बाद नियम के अनुसार स्वत: वृद्धा पेंशन की लाभ शुरू हो जाने की बात कही। जिस पर बीडीओ नीतीश कुमार ने भरोसा दिलाया। इसके अलावा कुछ लाभुकों का त्वरित निष्पादन किया गया। बीडीओ ने शिविर में आने के लिए विकास मित्रों को जागरुक करने का निर्देश दिय...