पलामू, दिसम्बर 31 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। हिंदी साहित्य भारती के पलामू यूनिट के तत्वावधान में बुधवार मो मेदिनीनगर के निर्वाणा रेड होटल में कवि राकेश कुमार संपादित सात रचनाकारों की पुस्तक, चलें छंद की ओर का लोकार्पण किया गया। इस पुस्तक में अनुपमा तिवारी, रीना प्रेम दूबे, सत्येन्द्र कुमार चौबे, रमेश कुमार सिंह, अनुज कुमार पाठक, नीरज कुमार पाठक व राकेश कुमार के दोहों को समाहित किया गया है। छंद शास्त्री श्रीधर द्विवेदी की अध्यक्षता व विद्या वैभव के सफल संचालन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र, शिक्षाविद शंभूनाथ पांडेय, पाटन के बीडीओ अमित कुमार झा, डॉ सुशील कुमार पांडेय, डॉ आरके रंजन, लेखक सुरेन्द्र कुमार मिश्र, काष्ठ कलाकार प्रेम भसीन, युवा नेता व शिक्षाविद अविनाश देव, अमृत कौर, धनंजय जयपुरी, अरूण अग्रवाल, सुरेश विद...