मेरठ, दिसम्बर 15 -- मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सांकेत चौराहे स्थित भगत लाइन के पास रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे चलते टैंकर में आग लगने से हड़कंप मच गया। चालक ने टैंकर से कूदकर जान बचाई। मौके पर सिविल लाइन पुलिस और फायर बिग्रेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने टैंकर में आग लगने का वीडिया वायरल कर दिया। जागृति विहार निवासी अजय कुमार का ट्रांसपोर्ट का कारोबार है, रविवार को उनका टैंकर रविवार को इंचौली सामान छोड़कर लौट रहा था। जब भगत लाइन चौराहे के पास अचानक से शॉट सर्किट से वायर में आग लगने से चालक ने चलते टैंकर से कूदकर जान बचाई। इस दौरान वाहनो की लंबी लाइन लग गई। राहगीरो ने मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। चालक ने पुलिस कंट्रोल रुम पर आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंची...