नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- अमेजन ने फायर टीवी स्टिक के लिए किया बड़ा बदलाव अमेजन ने 'वेगा ओएस' नाम से एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया है। यह लिनक्स पर आधारित है और इसे रिएक्ट नेटिव नामक तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है। इस नए सिस्टम को सबसे पहले अमेजन के सबसे किफायती डिवाइस 'फायर टीवी स्टिक 4के सेलेक्ट' पर लॉन्च किया गया है। इस नए ओएस का लक्ष्य यूज़र्स को तेज और बहुत ही कुशल स्ट्रीमिंग अनुभव देना है। सैमसंग ने स्मार्टवॉच के लिए एआई फीचर पेश किया सैमसंग ने अपनी नई स्मार्टवॉच (गैलेक्सी वॉच 8 और अल्ट्रा) के लिए एआई-आधारित (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर पेश किया है। यह फीचर दिल के दौरे के शुरुआती लक्षणों की पहचान कर सकता है। यह विशेष रूप से लेफ्ट वेंट्रिकुलर सिस्टोलिक डिसफंक्शन नामक स्थिति पर ध्यान केंद्रित करेगा, जो दिल की विफलता के लगभग आधे माम...