हमीरपुर, दिसम्बर 20 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। कस्बे के इमिलिया थोक की सप्लाई के लिए रखे मुख्य ट्रांसफार्मर से बीती रात अज्ञात चोर चलती लाइन में ट्रांसफार्मर काटकर उसके अंदर का सामान चोरी कर ले गए। जिससे पूरे मोहल्ले की आपूर्ति बाधित हो गई। साथ ही बिजली विभाग को लाखों रुपये की क्षति हुई है। सुबह ट्रांसफार्मर के पास बिखरे सामान को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई, जो चोरों के इस कारनामे पर हैरान थी। स्थानीय निवासियों व वार्ड सभासद सुमित वर्मा ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे अचानक विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। लोगों ने इसे विद्युत फॉल्ट समझा लेकिन सुबह तक लाइट न आने पर जब ट्रांसफार्मर के पास गए तो ट्रांसफार्मर का कटा-फटा सामान बिखरा पड़ा था। साथ ही ट्रांसफार्मर के अंदर का कीमती सामान गायब था। जिसकी सूचना सभासद ने विद्युत विभाग के उपख...