मेरठ, दिसम्बर 21 -- हस्तिनापुर। थाना क्षेत्र के गांव पलड़ा बुग्गी पर पेड़ गिरने से मौके पर ही किसान की मौत हो गई। रास्ते में कुछ लोग पेड़ काट रहे थे। वहीं पेड़ काटने वाले मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार सुबह को क्षेत्र के गांव पलड़ा निवासी 60 वर्षीय ऋषिपाल पुत्र बोदल अपने खेत से वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वह रास्ते में पहुंचे तो वहां पर कुछ लोग खेत में खड़े लिप्टिस के पेड़ काट रहे थे और एक पेड़ सड़क पर जा रही किसान ऋषिपाल की बुग्गी पर जा गिरा। पेड़ की चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...