बहराइच, अक्टूबर 8 -- बिछिया(बहराइच)। जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत बिछिया-गिरिजापुरी मार्ग पर बाघ ने राहगीरों पर हमला कर दिया। हमले में दादी पोती व एक अन्य बाइकसवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। उधर हाथियों को गश्त में लगाया गया है। कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत बिछिया-गिरिजापुरी मार्ग बुधवार को सुबह को सुबह 9 बजे बर्दिया गांव निवासी गुलाम हाफ़िज़ पुत्र तारा अली अपनी मां और भतीजी को इलाज के लिए मोटरसाइकिल से चफरिया एक निजी चिकित्सक के यहां ले जा रहे थे। इस दौरान बिछिया से पांच सौ मीटर दूर जंगल से निकलकर बाघ अचानक सड़क पर आ गया जिसने सफीकुन (60) पत्नी तारा अली व उनकी पोती खतीजा (10) पुत्री सद्दाम पर हमला कर दिया। बाइकसवार युवक ने बाइक रोक कर शोर मचाना शुरू किया। इस बीच अन्य राहगीर निकल पड़े जिससे बाघ ने द...