आगरा, जून 15 -- मनोहरपुरा कमला नगर निवासी नरेंद्र सिंह ने वाटर वर्क्स चौराहा के समीप सरकारी बस में सफर के दौरान बैग काटकर तीन लाख रुपये चोरी होने का मुकदता दर्ज कराया है। हरीपर्वत पुलिस मामले में जांच कर रही है। नरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने बहनोई की ट्रांसपोर्ट कंपनी माधव ट्रांसपोर्ट सादाबाद से करीब पांच लाख रुपये लेकर सरकारी रोडवेज बस से आ रहे थे। वाटर वर्क्स के समीप कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने बैग को नीचे से काट दिया। तीन लाख रुपये निकाल लिए। जानकारी पर वह घबरा गए। शोर मचा दिया। बगल में बैठा व्यक्ति बस से उतरकर टेंपो में लटककर भाग गया। पुलिस ने करीब 20 दिन बाद मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...