बागपत, जुलाई 16 -- दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर सुरक्षा के लिहाज से बरती जा रही सावधानियां कितनी कारगर साबित हो रही हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ दबंग चलती ट्रेन में नशा कर रहे हैं। जबकि सुरक्षाकर्मी नदारद हैं। वीडियो वायरल होने से रेलवे में हड़कम्प मचा हुआ है। यह वायरल वीडियो सहरनपुर से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर 64026 का बताया जा रहा है। ट्रेन के एक कोच में शरारती तत्व गांजा उतारते नजर आ रहे हैं। यात्रियों ने डर और नाराज़गी के बीच तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और लिखा कि कुछ यात्री चलती ट्रेन में नशा कर रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी रूट पर सीट के विवाद को लेकर खेकड़ा निवासी युवक दीपक की हत्या भी हो चुकी है। इसके बावजूद रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कोई सख्त कदम नहीं ...