फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 12 -- शमसाबाद, संवाददाता। दिल्ली रोड पर चलती डीसीएम से 85 कंटेनर चोरी हो गए। थाने में जब शिकायत पहुंची तो पुलिस कर्मी भी हैरान रह गए।हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। रजलामई गांव के सचिन गंगवार अपनी डीसीएम से गाजियाबाद से लखनऊ को 85 घी के कंटेनर लेकर जा रहे थे। सचिन के मुताबिक रात में एटा से कायमगंज के बीच तिरपाल काटकर चलती डीसीएम से घी के कंटेनर चोरी हो गये। इसकिी कीमत 1 लाख से अधिक है।सचिन ने पुलिस को बताया कि जब कायमगंज के पास गाड़ी रोकी गयी तो उसमें तिरपाल कटा देखा गया। कंटेनर की गिनतिी की गयी तो उसमें 85 गायब मिले। इस पर सचिन ने थाने में जाकर शिकायत की। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही ह ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...