प्रयागराज, जनवरी 15 -- जीआरपी ने गुरुवार को एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया तो चलती ट्रेनें में यात्रियों का सामान चोरी करके कूद जाता था। जीआरपी इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास से जार्ज टाउन निवासी ननका उर्फ नन्हका को गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ जीआरपी थाने में सात केस दर्ज है। वह 2018 से ट्रेनों में चोरी कर रहा है। 2025 में उसने एक यात्री का लैपटॉप ट्रेन में चोरी कर लिया था। पुलिस ने लैपटॉप बरामद कर उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...