वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 22 -- यूपी में नंदनकानन एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान चोरी हुए 10 महीने के मासूम को रेलवे सुरक्षा एजेंसियों ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में बच्चे को चुराकर बेचने वाले युवक सहित दादरी के एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है। इसी दंपति को 3.5 लाख रुपये में बच्चा बेचा गया था। संयुक्त कार्रवाई में अलीगढ़ और इटावा की टीमों ने सफलता हासिल की। रेलवे पुलिस के अनुसार 15 जनवरी को मुन्नी अंसारी अपने 10 महीने के बेटे मोहम्मद इब्राहिम के साथ गाड़ी संख्या 12816 के जनरल कोच में अलीगढ़ से कोडरमा जा रही थीं। यात्रा के दौरान इटावा स्टेशन के आसपास एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें लड्डू में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। इसी दौरान आरोपी बच्चे को लेकर फतेहपुर स्टेशन पर उतर गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन...