रामगढ़, जुलाई 4 -- जाको राखे साइयां मार सके न कोई। यह कहावत एक बार फिर सही साबित हुई। उत्तर प्रदेश के एक 25 साल के व्यक्ति ने शुक्रवार को झारखंड में चलती ट्रेन से अपनी पत्नी को धक्का दे दिया। हालांकि, उसकी पत्नी चमत्कारिक रूप से बच गई। उसका रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब दंपत्ति बरकाकाना से वाराणसी जाने के लिए वाराणसी एक्सप्रेस में सवार हुए थे। अधिकारी ने बताया कि जब ट्रेन पूर्व मध्य रेलवे डिवीजन के अंतर्गत भुरकुंडा और पतरातू रेलवे स्टेशन के बीच थी तो महिला को उसके पति ने कथित तौर पर चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। हालांकि, महिला पानी से भरे गड्ढे में गिर गई और उसे चोटें आईं। आरपीएफ के जवानों ने उसे बचाया और स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि वहां के डॉ...