गया, दिसम्बर 31 -- गया जंक्शन पर बुधवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस से गिरकर एक यात्री प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया। घटना प्लेटफॉर्म संख्या एक पर सुबह करीब 6:25 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन खुलने के बाद एक यात्री दौड़कर उसमें चढ़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिरकर खतरनाक स्थिति में फंस गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद आरपीएफ जवानों ने यात्रियों की मदद से तुरंत कार्रवाई की। सभी ने मिलकर यात्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान यात्री को हल्की चोटें आईं, लेकिन समय रहते बचाव होने से उसकी जान बच गई। रेल सूत्रों के मुताबिक घायल यात्री की पहचान मिथलेश कुमार के रूप में हुई है, जो जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के महादेव बिगहा गांव...