रुद्रपुर, जुलाई 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। काठगोदाम से हरिद्वार जाने के लिए रविवार रात ट्रेन में बैठी एक किशोरी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। ट्रेन को रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया, जहां से उसे रुद्रपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद किशोरी को मृत घोषित कर दिया। किशोरी अपनी दोस्त के परिजनों के साथ हरिद्वार जा रही थी। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार, गैस गोदाम रोड छड़ायल, हल्द्वानी निवासी श्यामलाल राजपूत ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री विनीता अपनी एक दोस्त और उसके परिजनों के साथ रविवार रात काठगोदाम रेलवे स्टेशन से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन में बैठी थी। बताया जा रहा है कि जब ट्रेन लालकुआं के पास पहुंची तो विनीता की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गई। उसे प्राथमिक उपचार ...