भदोही, दिसम्बर 21 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद।भृगु सुपरफास्ट ट्रेन गाड़ी संख्या 22428 में महिला यात्री के साथ लूट की घटना हुई। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, लूट के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी का आलम रहा। फैसल सिद्दीकी पुत्र स्वर्गीय एजाज अहमद सिद्दीकी निवासी मोहल्ला बौलिया, जमुन्द्र, अम्बर नीम, भदोही अपने परिवार के साथ आनंद विहार से ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन, गोपीगंज की ओर यात्रा कर रहे थे। ट्रेन टुंडला स्टेशन से आगे बढ़ने के बाद करीब पांच बजे सुबह रविवार को एक अज्ञात लूटेरे ने फैसल सिद्दीकी की पत्नी के हाथ से हैंडबैग झपट लिया और चलती ट्रेन से कूदकर रेलवे ट्रैक की ओर भाग निकला। घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित के अनुसार लूटे गए हैंडबैग में करीब सात लाख रुपये मूल्य के आभूषण, आठ हजार रुपये नकद, यूको...