गंगापार, अगस्त 24 -- इलाके के अब्दालपुर गांव के समीप प्रयागराज अयोध्या हाईवे पर रविवार सुबह चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार लोगों ने नीचे उतर कर किसी तरह जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। कार तब तक जल गई। कार में सवार लोग बाल बाल बच गए। घटना को लेकर हड़कंप मच गया। प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज निवासी आशीष मिश्र अपने परिवार के साथ प्रयागराज किसी काम के लिए गए थे। आशीष प्रयागराज से सुबह परिवार के साथ प्रतापगढ़ घर लौट रहे थे। सोरांव के अब्दालपुर खास गांव सामने पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी कार में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। चलती कार से आग की लवर निकलती देख आशीष ने तत्काल कार रोकते हुए परिवार सहित नीचे उतरकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आज पर काबू पाया। परन्तु कार का अधिकांश हिस्सा जल चुका...