गंगापार, अक्टूबर 8 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद रिश्तेदारी से लौट रहे एक अधेड़ की चलती आटो से गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आटो का संतुलन बिगड़ जाने से वह सड़क पर जा गिरा और सिर पर गंभीर चोट लग गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के अनुसार, रामचंद्र निषाद पुत्र स्वर्गीय नन्हू निषाद उम्र 55 निवासी बैरिहा, छतरगढ़ थाना शंकरगढ़, बीते मंगलवार सुबह अपने रिश्तेदारी गांव लवायन थाना औद्योगिक गए थे। शाम को वे अपने साथी सीताराम निषाद निवासी लवायन के साथ वापस घर लौट रहे थे। दोनों नैनी स्थित लिप्रेशी चौराहे से गौहनिया के लिए एक आटो में सवार हुए। जैसे ही आटो सारंगापुर के पास पहुंची, चालक का नियंत्रण थोड़ा बिगड़ गया। उसी दौरान आटो में बैठे रामचंद्र निषाद झटका लगने से सड़क पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट ल...