आजमगढ़, जनवरी 23 -- आजमगढ़, संवाददाता। अब एंबुलेंस में नवजातों को एनआईसीयू की भी सुविधा मिलेगी। गंभीर नवजातों को हायर सेंटर ले जाने में जोखिम कम रहेगा। जिला महिला अस्पताल को दो पोर्टेबल 'न्योनेटल ट्रांसपोर्ट इनक्यूबेटर' मशीन उपलब्ध कराई गई हैं। समय से पहले पैदा होने वाले बच्चों, कम वजन के नवजात शिशु या गंभीर रूप से बीमार शिशुओं को हॉयर सेंटर तक ले जाने में काफी खतरा रहता है। गंभीर रूप से बीमार बच्चों को सुरक्षित हायर सेंटर पहुंचाना चुनौती बना था। मेडिकल कॉलेज, वाराणसी या लखनऊ पहुंचने से पहले ही नवजात सुविधा के अभाव में दम तोड़ देते थे। इसे देखते हुए अब एंबुलेंस में भी नवजात बच्चों को एनआईसीयू की सुविधा मिलेगी। 'न्योनेटल ट्रांसपोर्ट इनक्यूबेटर' मशीन में ऑक्सीजन, तापमान सहित दिल की धड़कन तथा अन्य वाइटल्स की मॉनीटरिंग की सुविधा है। यह अत्याधुनि...