मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर। पटना-जयनगर 15550 इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्री से मंगलवार की शाम करीब 5:45 बजे एक शातिर ने चलती ट्रेन से मोबाइल झपट लिया। लेकिन, शातिर भागने के दौरान मुजफ्फरपुर जंक्शन के यार्ड में पकड़ा गया। आरपीएफ की टीम ने शातिर काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया निवासी मो. आसिफ के पास से दो मोबाइल बरामद किये। प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरपीएफ ने उसे रेल थाना मुजफ्फरपुर के हवाले कर दिया। मालूम हो कि इन दिनों मुजफ्फरपुर जंक्शन व इसके आसपास के सेक्शन में झपटमारी गिरोह के शातिर सक्रिय हो गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...