हजारीबाग, दिसम्बर 31 -- चलकुशा, प्रतिनिधि। चलकुशा प्रखंड निवासी शंकर साव के छोटे पुत्र रंजीत कुमार साव ने अग्निवीर में चयनित होकर बडी़ सफलता हासिल किया । जिससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। रंजीत मात्र 18 वर्ष के हैं। ट्रेनिंग के लिए बुधवार को अपने घर से करीब 2 बजे रवाना होते समय क्षेत्र के जनप्रतिधियों एवं ग्रामीणों ने उन्हें पुष्प माला पहना कर उन्हें ट्रेनिंग के लिए विदाई दी । रंजीत के पिता राजमिस्त्री का काम कोलकाता में करते हैं | बेटे के इस उपलब्धि से वे काफी खुश हैं। उन्होंने बताया की हमारे बेटा का सपना था कि वो देश की सेवा करे और इतने कम उम्र में वह इस सफलता को प्राप्त किया हैं | विदाई के दौरान मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी, पंचायत समिति प्रतिनिधि उमेश साव, लखन साव, राजकुमार पंडित एवं बड़ी संख्या में ग्रा...