बागेश्वर, दिसम्बर 26 -- निर्माणाधीन सड़क का कार्य बंद होने पर चलकाना और पुड़कुनी के ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जल्द मांग पूरी न होने पर नौ जनवरी से तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है। साथ ही विभाग पर क्षेत्र की उपेक्षा का भी आरोप लगाया है। दोनों गांव के लोग शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि ग्राम पंचायत गैरखेत, लखमार में जो मोटर मार्ग का निर्माण किया जा रहा था। वर्तमान में किसी प्रकार का काम नहीं हो रहा है। विभाग ने धनराशि पूरी खर्च कर दी है। विभाग की लापरवाही से लखमारा वासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विभाग को कई बार सड़क निर्माण की मांग कर दी है, लेकिन कोई सुनने वाला न...