गया, अक्टूबर 27 -- गया जंक्शन पर रविवार से चंलत टिकट की सुविधा यात्रियों को मिलनी शुरू हो गई। जंक्शन परिसर में अब कहीं भी यात्रियों को जनरल टिकट मिलेगा। रविवार को पहले दिन चलंत टिकट के माध्यम से करीब 250 यात्रियों ने टिकट कराए। टिकट बुकिंग कर्मियों को प्रथम चरण में तीन एमयूटीएस मशीन (मल्टी-रिजर्व टिकटिंग सिस्टम) उपलब्ध कराई गई हैं। पहले दिन सुबह सात बजे से चलंत टिकट अभियान की शुरुआत की गई। मुख्य टिकट पर्यवेक्षक रंजीत कुमार ने रेल टिकट बुकिंग कर्मी अजय सिंह, रामजी सिंह और राज कमल को मशीन उपलब्ध कराई। इस दौरान मशीन के साथ ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने स्टेशन परिसर में घूम-घूमकर जरूरतमंद यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराए। एफओबी के अलावा चाय दुकान व प्रवेश द्वार सहित वेटिंग हॉल में भी यात्रियों को टिकट काटे गए। गया जंक्शन पर अब यात्रियों को चलंत रू...