सिमडेगा, जून 10 -- ठेठईटांगर प्रतिनिधि। बोलबा थाना क्षेत्र के समसेरा चर्च में रविवार की देर रात हुई लूटपाट और मारपीट की घटना के विरोध में सोमवार की दोपहर ठेठईटांगर राउरकेला मुख्य पथ एनएच 143 को जाम किया गया। कैथोलिक युवा संघ भिखारिएट सलगापोंस और आदिवासी समाज के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीण सड़क पर उतरकर घटना का विरोध करते हुए सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोग घटना के विरोध में नारेबाजी करते हुए दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे थे। इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही सीओ कमलेश उरांव, थाना प्रभारी रमेश कुमार झा जाम स्थल पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। जामकर्ता किसी वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग करते रहे। इसके बाद डीएसपी रणवीर सिंह जामस्थल पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने का आश्वासन देत...