सिमडेगा, जून 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। बोलबा थाना क्षेत्र स्थित चर्च परिसर में डकैती और धर्मपुरोहितो के साथ मारपीट की घटना का सभी वर्ग के लोग निंदा कर रहे है। सोमवार को सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक विक्सल कोंगाड़ी, विधायक भूषण बाड़ा, विश्व हिंदू परिषद, सेंट्रल अंजुमन, हिंदू बिग्रेड ने घटना की निंदा करते हुए घटना को दुर्भाग्यपूण बताया है। विधायकों ने पुलिस प्रशासन को त्वरित जांच करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। वहीं विहिप जिलाध्यक्ष कौशल राज सिेंह देव और सेंट्रल अंजुमन के सदर मो ग्यास ने धार्मिक स्थलों और धर्म गुरुओ के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए इसे मानवता के खिलाफ बताया। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से जल्द से जल्द मामले का उदभेदन करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। अस्पताल पहुंच कर विधायक विक्स...