सिमडेगा, अक्टूबर 3 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। घटना के बाद विधायक भूषण बाड़ा तुमडेगी चर्च पहुंचे। वहां उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों एवं ग्रामीणों से पूरी घटना की जानकारी ली और आश्वासन दिया कि वे इस मामले में हर स्तर पर प्रशासन का सहयोग करेंगे ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त से सख्त सज़ा दिलाई जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि यह घटना सिमडेगा की सामाजिक-सांस्कृतिक सौहार्द पर हमला है। विधायक ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी को फोन कर तत्काल कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि चर्च जैसे धार्मिक स्थल पर बार बार इस तरह का हमला निंदनीय है। अपराधी चाहे कितने भी ताकतवर क्यों न हों, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हम सबको मिलकर इसका जवाब देना होगा और अपराधियों के खिलाफ एकजुट होना होगा। म...