प्रयागराज, नवम्बर 4 -- प्रयागराज। सेंट जॉन चर्च, डॉ. काटजू रोड बुधवार को अपनी स्थापना की 155वीं वर्षगांठ भव्यता के साथ मनाने जा रहा है। स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व बाइबिल प्रश्नोत्तरी कराया जाएगा। इसके लिए चर्च परिवार से जुड़े पचास बच्चों ने अपना पंजीकरण कराया है। डायोसिस ऑफ लखनऊ के सचिव विमल प्रसाद ने बताया कि सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बीस बच्चे हिस्सा लेंगे, जबकि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तीस ने आवेदन किया है। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा और सभी को चर्च प्रशासन की ओर से उपहार भी प्रदान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...