हमीरपुर, दिसम्बर 26 -- हमीरपुर, संवाददाता। जनपद भर में उल्लासपूर्वक प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन मनाया गया। मसीह समाज के लोगों ने चर्चों में एकत्र होकर विशेष प्रार्थना की। बच्चों में उत्साह दिखा। घर आने वालों का केक खिलाकर अभिवादन किया गया। अन्य समाज के लोगों ने भी मसीह समाज को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। शहर के रानी लक्ष्मीबाई इलाके में स्थित एक आवास में जमा हुए मसीह समाज के लोगों को पादरी सुरेश कुमार ने विशेष प्रार्थना कराई। यहां प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाओं का बखान किया गया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मसीह समाज के लोगों ने भाग लिया। प्रभु यीशु के जीवन से लें सीख मौदहा। मराठीपुरा स्थित मिशन कंपाउंड चर्च पर मसीह समाज ने क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया। सुबह संस्था के प्रमुख न...