कानपुर, दिसम्बर 31 -- कानपुर। सेंट थॉमस चर्च, किदवई नगर में नव वर्ष के स्वागत में विशेष प्रार्थना सभा हुई। जहां कलीसिया ने बीते साल के लिए प्रभु यीशु का धन्यवाद किया और आने वाले साल में सुख-समृद्धि व खुशियों की कामना की। प्रार्थना गीत, कैरोल गायन और केक काटा गया। नगर के अन्य चर्चों में भी आधी रात नए साल का स्वागत केक काटकर और कहीं-कहीं आतिशबाजी के साथ किया गया। सेंट थॉमस में फादर थॉमस कुमार ने प्रभु यीशु से प्रार्थना की। इस नए वर्ष में आपकी शांति और कृपा हम पर बनी रहे हमें मार्गदर्शन आप दें, हर दुखी परिवार को सांत्वना दें, और हर परिस्थिति में हमारे साथ रहें। अगले साल के लिए जो भी योजनाएं प्रभु यीशु आपने बनाई है, वे आपकी इच्छा के अनुसार हों, हमारी नहीं। फादर राजेश साइमन ने कहा कि यह प्रभु यीशु के प्रति धन्यवाद, पश्चाताप और नए साल के लिए आश...