छपरा, दिसम्बर 24 -- क्रिसमस को लेकर शहर के बाजारों में भी रौनक छपरा, हमारे प्रतिनिधि। प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस के अवसर पर शहर में क्रिसमस का पर्व उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। बुधवार की आधी रात ठीक बारह बजे प्रभु यीशु के जन्म के साथ ही शहर के दोनों चर्चों में "हैप्पी मेरी क्रिसमस" की गूंज सुनाई देने लगी। विशेष प्रार्थनाओं के साथ ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु के आगमन के गीत गाकर खुशियां मनाईं। क्रिसमस को लेकर शहर के दोनों चर्चों में बेहतर तैयारियां की गई थीं। चर्चों को फूलों, गुब्बारों, रंग-बिरंगे चांद-सितारों और बिजली की झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। कहीं प्रार्थना स्थल के भीतर तो कहीं चर्च परिसर में प्रभु यीशु के जन्म के दृश्य को सुंदर रूप में दर्शाया गया। क्रिसमस के अवसर पर चर्चों में कैरोल सिंगिंग हुई और सुबह विशेष प्...